जमीन विवाद में गोलीबारी
मुंगेर : जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. रोड़ेबाजी व गोलीबारी की भी सूचना मिली है. मामला थाना भी पहुंचा. लेकिन दोनों पर मामूली झगड़ा का आरोप लगा कर थाना से ही बेल दे दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शास्त्रीनगर में दो आपराधिक पृष्टभूमि के लोग […]
मुंगेर : जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. रोड़ेबाजी व गोलीबारी की भी सूचना मिली है. मामला थाना भी पहुंचा. लेकिन दोनों पर मामूली झगड़ा का आरोप लगा कर थाना से ही बेल दे दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शास्त्रीनगर में दो आपराधिक पृष्टभूमि के लोग एक जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से आमने-सामने हैं. शुक्रवार की रात विवाद काफी गहरा गया. दोनों और से लोगों का जुटान हुआ और जमकर रोड़ेबाजी हुई.
स्थानीय सूत्रों की अगर माने तो तीन-चार चक्र गोलियां भी चली. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक घंटे से अधिक देर तक ड्रामा चला. जिसके कारण स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. जबकि दोनों पक्षों के बीच मतभेद जारी है. मामला दोनों पक्षों की ओर से कासिम बाजार थाना ले जाया गया. जहां पर झगड़ा का मामला दर्ज कराया गया. जिसके कारण दोनों पक्षों के आरोपितों को थाना से ही बेल दे दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गोलीबारी की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से मामूली विवाद की रपट दी गयी थी. धारा के अनुसार दोनों पक्षों के आरोपितों को थाना से ही बेल दे दिया गया.