ढाई दर्जन चोरी में संलिप्तता स्वीकारी

खुलासा. बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह का उद‍्भेदन किया है. साथ ही दो चोर को गिरफ्तार किया. चोरों ने कई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. मुंगेर : पुलिस ने सोमवार को मोटर साइकिल चोर गिरोह का उद‍्भेदन किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:26 AM

खुलासा. बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह का उद‍्भेदन किया है. साथ ही दो चोर को गिरफ्तार किया. चोरों ने कई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
मुंगेर : पुलिस ने सोमवार को मोटर साइकिल चोर गिरोह का उद‍्भेदन किया है. पुलिस ने दो मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी का एक मोटर साइकिल को भी जब्त किया. गिरफ्तार चोरों ने कई मोटर साइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है और गिरोह के अन्य साथियों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि हाल के दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्र से कई मोटर साइकिल चोरी की घटना घटित हुई. जिसके उद‍्भेदन को लेकर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी.
सोमवार को टीम के सदस्यों द्वारा रेलवे गुमटी नंबर पांच के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड हसनपुर निवासी विक्रम कुमार तांती एवं टिंकु पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से बीआर02बी-0249 नंबर की यामाहा मोटर साइकिल को जब्त किया गया.
मोटर साइकिल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के धर्मकाटा कोर्णाक रोड़ निवासी पियुष नंदन की है. जिसे चोरों ने 13 सितंबर 2016 को चुरा लिया था. गिरफ्तारियों ने मुंगेर एवं जमालपुर क्षेत्र से लगभग 20-25 मोटर साइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. छापेमारी में कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार, नयारामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, पूरबसराय ओपी प्रभारी विश्वबंधु सहित अन्य शामिल थे.
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधीक्षक व बरामद मोटरसाइिकल.

Next Article

Exit mobile version