बंद रहे जिले के सभी विद्यालय
आक्रोश. शिक्षकों ने दुर्व्यवहार व मारपीट के विरोध में दिया धरना सोमवार को शिक्षक से मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने धरना दिया. इस दौरान जिले के सभी स्कूल बंद रहे. बुधवार को शिक्षक काली पट्टी बांध कर काम करेंगे. वहीं आरोपी ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया गया है. कजरा : […]
आक्रोश. शिक्षकों ने दुर्व्यवहार व मारपीट के विरोध में दिया धरना
सोमवार को शिक्षक से मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने धरना दिया. इस दौरान जिले के सभी स्कूल बंद रहे. बुधवार को शिक्षक काली पट्टी बांध कर काम करेंगे. वहीं आरोपी ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कजरा : सोमवार को मध्य विद्यालय कजरा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार रंजना के साथ ग्रामीण पंकज मिश्रा एवं उसके पुत्रों द्वारा मारपीट किये जाने एवं शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर मंगलवार को कजरा शिक्षांचल के कुल 130 विद्यालय में कार्यरत 750 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल बंद कर मध्य विद्यालय कजरा के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. धरना बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(2565) के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार, गोप गुट के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन, उपाध्यक्ष रविकाश कुमार, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजेश व मृत्युंजय सिंह सहित अन्य के नेतृत्व में दिया गया.
संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता है. किसी भी ग्रामीण को विद्यालय में शिक्षा से संबंधित हो या एमडीएम से संबंधित हो या किसी भी प्रकार का कार्यों से शिकायत है, तो वे वरीय पदाधिकारी को आवेदन दे या मिलकर कार्रवाई की मांग करें न की शिक्षक पर हमला करें.
प्रमोद कुमार एक ऐसे शिक्षक हैं जिनमें विन्रमता एवं विद्वता झलकती है. वहीं राकेश कुंदन ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के बजाय दोपहर का भोजन खिलाने, जनगणना, निर्वाचन, बीएलओ, मकान बनवाने, पशु गणना आदि काम करवाते हैं. ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महज खानापूर्ति है. वहीं धरना स्थल पर मौजूद कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व प्रखंड प्रमुख चंदन कुमारी शिक्षक व शिक्षिकाओं को समझाते हुए धैर्य रखते हुए कार्य करने की बात कही. मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, रजंत कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.