profilePicture

ऑटो चालक की पिटाई के विरोध में एनएच जाम

मुंगेर / बरियारपुर : बरियारपुर स्टैंड संचालक के गुर्गों द्वारा बुधवार को ऑटो चालक दमदम कुमार की पिटाई के विरोध में उनके परिजनों ने बंगाली टोला के समीप बरियारपुर- भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया़ जिसके कारण लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रही. सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना के एसआई प्रशांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:44 AM

मुंगेर / बरियारपुर : बरियारपुर स्टैंड संचालक के गुर्गों द्वारा बुधवार को ऑटो चालक दमदम कुमार की पिटाई के विरोध में उनके परिजनों ने बंगाली टोला के समीप बरियारपुर- भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया़ जिसके कारण लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रही. सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना के एसआई प्रशांत कुमार सिंह जामस्थल पर पहुंचे तथा घायल चालक के परिजनों को समझा-बुझा कर जाम हटाया़ जिसके बाद यातायात बहाल हो पायी़

प्राप्त समाचार के अनुसार बरियारपुर प्रखंड के बंगाली टोला निवासी अशोक मंडल का पुत्र दमदम कुमार बुधवार को बरियारपुर स्टैंड से अपना ऑटो लेकर घर खाना खाने के लिए जा रहा था़ इसी दौरान दो यात्रियों ने उन्हें रोक कर कल्याणपुर तक ले जाने को कहा़ जिस पर ऑटो चालक ने दोनों यात्रियों को ऑटो में बिठा लिया़ इतने में स्टैंड संचालक के गुर्गों ने दमदम को ऑटो रोकने कहा और उनसे कमीशन की मांग करने लगा़ जिस पर दमदम ने कमीशन देने से इनकार कर दिया़
इसी बात को लेकर स्टैंड संचालक के गुर्गों ने दमदम की जमकर पिटाई कर दी़ पिटाई के बाद चालक काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा़ इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो वे लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे़ आक्रोशित परिजनों ने स्टैंड संचालक के गुर्गों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया़ सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना के एसआई प्रशांत कुमार सिंह जामस्थल पर पहुंचे तथा घायल बमबम को इलाज के लिए बरियारपुर पीएचसी में भरती कराया़ किंतु घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ जहां घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

Next Article

Exit mobile version