मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में लैपटॉप चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया. जिसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों चोर को नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह भेज दिया गया. 17 सितंबर की रात बरदह गांव निवासी डॉ इकबाल के घर से चोरों ने एक लैपटॉप की चोरी की.
इस मामले में आज्ञात चोर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पूछताछ में इमरान व औरंगजेब ने स्वीकार किया कि उन दोनों ने ही घर में घुस कर लैपटॉप की चोरी की थी. जिसे मो. बंटी के पास 4500 रुपये में बेच दिया. बंटी ने बताया कि उसने लैपटॉप खरीद कर आम के बगीचे में गड्डा खोद कर उसमें गाड़ दिया था. लेकिन जब दूसरे दिन वहां देखने के लिए गया तो किसी ने गड्डे से लैपटॉप गायब कर दिया था.