दुर्गापूजा में सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
मुंगेर : दस दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में इस बार सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था होगी. सभी पूजा समितियों के लिए लाइसेंस की व्यवस्था की गयी है. वहीं डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा-पंडालों से लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. यह जानकारी पुलिस […]
मुंगेर : दस दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में इस बार सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था होगी. सभी पूजा समितियों के लिए लाइसेंस की व्यवस्था की गयी है. वहीं डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा-पंडालों से लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष भारती शुक्रवार को दी.
उन्होंने बताया कि आगामी 1 अक्तूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्र व दुर्गापूजा को लेकर थाना व अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है और उस बैठक के माध्यम से पूजा समितियों को यह दायित्व निर्धारित किया जा रहा कि वे पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण संपन्न करायें. समिति के पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कोई शराब न पीयें और न ही डीजे का उपयोग हो. साथ ही भक्ति गीतों के अतिरिक्त फिल्मी व अश्लील गीतों का प्रसारण नहीं होनी चाहिए.
पूजा समितियों को लाइसेंस देते समय भी इन शर्तों से अवगत कराया जा रहा है और इसे सख्ती से पालन किया जायेगा. यदि कहीं भी इसके उल्लंघन की शिकायत मिलती है तो ठोस कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर पुलिस पूरी नजर बनाये हुए है तथा सीआरपीसी की धारा 107 व 116 के तहत कार्रवाई की जा रही. इतना ही नहीं कुछ आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए 3 की कार्रवाई भी होगी. पूजा में जिला पुलिस के अतिरिक्त दूसरे जिले से भी पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.