युवक को पीटा, छीने रुपये

मुंगेर : शहर के श्रवण बाजार अशोक स्तंभ चौक पर सोमवार को अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक युवक की पिटाई की व पांच हजार रुपया छीन लिया. घायल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खानकाह रोड निवासी मो शादाव परवेज को मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसने बताया कि वह दोस्त साजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:08 AM

मुंगेर : शहर के श्रवण बाजार अशोक स्तंभ चौक पर सोमवार को अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक युवक की पिटाई की व पांच हजार रुपया छीन लिया. घायल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खानकाह रोड निवासी मो शादाव परवेज को मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसने बताया कि वह दोस्त साजिद हसन के साथ आरके मोबाइल सेंटर में मोबाइल देखने के लिए गया था.

दुकान से बाहर निकल कर बाइक पर बैठा तो कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपखाना बाजार निवासी मो तौशीफुल इसलाम, मो शैनकी ने चार अज्ञात लोगों के साथ 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी. रंगदारी देने से इनकार किया तो पिस्तौल के बट व लोहे के सरिया से पिटाई की और पॉकेट से पांच हजार रुपये छीन लिया. फिर भीड़ जमा होते देख सभी भाग गये. पीड़ित ने कोतवाली थाना में मो तौशीफुल इसलाम, मो शैनकी सहित चार अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version