समस्याओं पर हुई चर्चा बैठक. मुंगेर शहर में पेयजल को ले बनी रणनीति
जलकल कमेटी की बैठक में विभिन्न मामले उठाये गये व इसके निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुंगेर : पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को नगर निगम कार्यालय में जलकल कमेटी की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. जबकि कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त डॉ श्याम किशोर पाठक […]
जलकल कमेटी की बैठक में विभिन्न मामले उठाये गये व इसके निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
मुंगेर : पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को नगर निगम कार्यालय में जलकल कमेटी की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. जबकि कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त डॉ श्याम किशोर पाठक को शहर में बंद पड़े वाटर टावर, सप्लाई वाटर के जर्जर पाइप को दुरुस्त कर लिकेज की समस्या से अवगत कराया. मौके पर सदस्य सह वार्ड पार्षद मो फैसल अहमद रूमी, मो. शाकिर, चंदन सहनी, अविनाश कुमार, मीना देवी, सुंदरी देवी मुख्य रूप से मौजूद थी. वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के नीलम चौक, वासुदेवपुर एवं जिला स्कूल के समीप वाटर हेड टैंक स्थापित है जो निष्क्रिय है.
इस मामले को बोर्ड की बैठक में उठाया गया है. लेकिन आजतक कोई भी वाटर टावर को ठीक नहीं कराया गया. जबकि नीलम चौक स्थित वाटर टावर को ठीक करा दिया जाय तो शहर के अधिकांश लोगों को पानी मिलने लगेगा. इसके साथ ही 2 नंबर गुमटी के समीप रेलवे पुल निर्माण के दौरान पाइप को तोड़ दिया गया. जिसके कारण एक पाइप का संपर्क दूसरे पाइप से टूट गया है.
इसे दुरुस्त करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा जाय कि वे पाइप को ठीक कराये. बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना मुंगेर में सफलीभूत नहीं हो सकता. क्योंकि मुंगेर में भूगर्भ जल काफी नीचे है और गंगा के पानी पर लोग आश्रित हैं. इसलिए बोरिंग के माध्यम से हर घर को नल का जल आपूर्ति नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही जिंदल कंपनी द्वारा तैयार किया गया डीपीआर में पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकती. क्योंकि जिंदल द्वारा जो पाइप बिछायी गयी है उसमें जंक्शन एवं एलबोव नहीं लगाया गया है. जिसके कारण गली-गली में पाइप दौड़ाने में समस्या होगी. फलत: शहर के सभी वार्डों में जलापूर्ति मुश्किल है. निर्णय लिया गया कि बोर्ड की बैठक में जिंदल व पीएचइडी के अधिकारी को बुला कर स्थिति स्पष्ट किया जाय.
लिकेज पाइप हो दुरुस्त
बैठक में बताया गया कि सप्लाई पूर्व स्थापित कस्तूरबा वाटर वर्क्स द्वारा लिकेज पाइप एवं वर्षों से अधिकांश घरों में कनेक्शन बंद पड़ा हुआ है. वैसे घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे घरों को चिह्नित कर प्रथम चरण में लिकेज को ठीक किया जाय और जो कंज्यूमर कनेक्शन बंद कराना चाहते हैं वे नगर निगम में आवेदन दें.