स्वास्थ्यकर्मियों ने किया आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन

पिछले चार माह के बकाये वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं स्वास्थ्यकर्मी मुंगेर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के बैनर तले बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया. आंदोलित स्वास्थ्यकर्मी सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन से पूर्व कर्मियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 4:23 AM

पिछले चार माह के बकाये वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं स्वास्थ्यकर्मी

मुंगेर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के बैनर तले बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया. आंदोलित स्वास्थ्यकर्मी सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन से पूर्व कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का भी घेराव किया और अपनी समस्याओं के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मो. अफजल हुसैन एवं जिला मंत्री उमेश कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे.
जनस्वास्थ्य कर्मचारी सिविल सर्जन कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकले और शहर भ्रमण करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पिछले चार माह के बकाये वेतन का भुगतान किया जाय और एसीपी सहित अन्य सुविधाएं मिले. कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लोकतांत्रित ढंग से प्रस्तुत कर रहे. महासंघ गोपगुट के जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश एवं अध्यक्ष बीडी राम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सरकार के गलत नीतियों के शिकार हैं. स्वास्थ्यकर्मियों को मई 2016 से ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. आंदोलित कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी से मिलकर उन्हें अपने मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार, शशांक शेखर, नरेश प्रसाद, केदार मंडल, दिलीप कुमार दूबे, गीता देवी, रागिनी कुमारी आिद मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version