पिकअप व अल्टो कार से 87 कार्टन विदेशी शराब जब्त, नाबालिग चालक सहित तीन गिरफ्तार

नाबालिग चालक सहित तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:14 PM

झारखंड के देवघर से शराब खरीद ले जाया जा रहा था बेगूसराय, पानी पैकेट के नीचे छिपा कर रखा गया था शराब का कार्टन, गिरफ्तार तस्करों में झारखंड के हजारीबाग और बोकारो का तस्कर शामिल. प्रतिनिधि, मुंगेर. नयारामनगर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम शराब कारोबार के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नाबालिग चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि शराब लदे एक पिकअप व अल्टो कार को जब्त किया. जिससे 87 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे पानी पैकेट के नीचे छिपा कर झारखंड से बेगूसराय ले जाया जा रहा था. बताया जाता है कि नयारामनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को रविवार की शाम सूचना मिली कि झारखंड से दो वाहनों पर भारी मात्रा में शराब की खेप मुंगेर के रास्ते बेगूसराय ले जाया जायेगा. जो अभी पाटम की ओर से निकला है. इसके बाद तत्काल पुलिस टीम ने मस्जिद मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक अल्टो कार को रोका. जिस पर मिनरल वाटर का पैकेट लदा था, लेकिन सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उससे 7 पेटी कुल 168 बोतल 375 एमएल का विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने उक्त वाहन पर सवार झारखंड के बोकारो थर्मल निवासी सूरज प्रजापति और हजारीबाग के संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. ठीक कार के पीछे चल रही पिकअप वाहन की जब तलाशी ली गयी तो उस पर 100 पेटी पानी लदा हुआ था. जब पानी की पेटी को उतारा गया तो उसके नीचे से 77 कार्टन शराब जब्त किया गया. इसमें 375 एमएल का 1,848 बोतल विदेशी शराब थी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. जो मुंगेर का ही रहने वाला एक नाबालिग है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि देवघर में उनलोगों ने शराब खरीदी थी. जिसकी डिलिवरी बेगूसराय में करनी थी.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नयारामनगर थाना पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान में पिकअप और कार से 87 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. एक नाबालिग चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक पिकअप वाहन और एक कार जब्त किया गया है. शराब की डिलिवरी बेगूसराय में होने वाली थी. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version