शिक्षक हत्याकांड में चार नामजद
असरगंज : क्षक सुरेंद्र यादव हत्याकांड में मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर असरगंज थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जबकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस न तो हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सकी है और न ही मृतक के मोटर साइकिल व मोबाइल […]
असरगंज : क्षक सुरेंद्र यादव हत्याकांड में मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर असरगंज थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जबकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस न तो हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सकी है और न ही मृतक के मोटर साइकिल व मोबाइल को बरामद कर सकी है.
विदित हो कि असरगंज थाना क्षेत्र के दुल्हर गांव निवासी शिक्षक सुरेंद्र यादव को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिस समय अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारी उस समय मृतक की पत्नी व बेटा भी मौजूद था. मृतक की पत्नी सरिता देवी ने थाने में दिये अपने लिखित शिकायत में दुल्हर गांव निवासी मनोज यादव, सनोज यादव, रंजीत यादव एवं शामपुर थाना क्षेत्र के लोहचही गांव निवासी कुंदन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है.
उसने कहा कि अपने पति के साथ मोटर साइकिल से वह और उसका बेटा वैभव राज वापस बाजार से घर लौट रहे थे. तभी इन चारों ने मेरे पति को मोटर साइकिल से खीच कर उतारा और तीन गोली मार कर हत्या कर दी. मोटसाइकिल व मोबाइल लेकर भागते हुए अपराधियों ने कहा कि अगर पुलिस को कुछ बताया तो तुम्हें एवं तुम्हारें बेटे को भी मार दुंगा. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपरधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.