दो अलग-अलग अग्निकांड में 34 घर जल कर राख
मुंगेरः सदर एवं बरियारपुर प्रखंड में दो अलग स्थानों पर गुरुवार को अगलगी की घटना घटी. इसमें 34 घर जल कर राख हो गये. जबकि आग में झुलस कर दो बकरी सहित लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. सदर प्रखंड के मय पंचायत के करारी टोलातौफिर में गुरुवार को अगलगी […]
मुंगेरः सदर एवं बरियारपुर प्रखंड में दो अलग स्थानों पर गुरुवार को अगलगी की घटना घटी. इसमें 34 घर जल कर राख हो गये. जबकि आग में झुलस कर दो बकरी सहित लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. सदर प्रखंड के मय पंचायत के करारी टोलातौफिर में गुरुवार को अगलगी की घटना घटी. जिसमें चंदर यादव, बौकु यादव, वेदानंद यादव, भिखो यादव, सदानंद यादव, दामोदर यादव, डिंपल यादव, सुदामा यादव, सियाराम यादव, मुकेश यादव, कारे यादव, विकास, अजीत, मिथनु, सत्तन, कारे लाल, पंपु, राजनंदन, अमरजीत सहित 27 लोगों के घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि ढिबरी से फूस के घर में आग लगी और देखते ही देखते पूरे गांव में तब्दील हो गयी. जिसमें 27 लोगों के घर आग की चपेट में आ गये.
इस अग्निकांड में लगभग 13 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. इधर बरियारपुर प्रखंड के चमनगढ रोड स्थित कल्याणपुर टोला में अगलगी की घटना घटी. जिसमें जगदीश मंडल, मनोज मंडल, छोटे लाल मंडल, प्रेमा देवी, प्रमोद मंडल, श्रवण मंडल, योगेंद्र मंडल के घर जल कर राख हो गये. घर में रखे अनाज सहित दो बकरी तीन साइकिल जल कर खाक हो गये. बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में आग लगी और इसकी चपेट में सात घर जल कर राख हो गये.