परदेस से आ सकती है बीमारी

रहें सावधान . पड़ोसी जिले में पहुंच चुकी है चिकनगुनिया, हो सकते हैंे शिकार सावधान! पड़ोसी जिला जमुई के शिवगांव में चिकनगुनियां के मरीज पाये गये हैं. जिसको लेकर मुंगेरवासियों की चिंता काफी बढ़ गयी है़ वहीं अब दुर्गापूजा पर अपने घर लौटने वाले परदेशियों का भी आना शुरू हो गया है़ जिलेवासियों को विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 4:02 AM

रहें सावधान . पड़ोसी जिले में पहुंच चुकी है चिकनगुनिया, हो सकते हैंे शिकार

सावधान! पड़ोसी जिला जमुई के शिवगांव में चिकनगुनियां के मरीज पाये गये हैं. जिसको लेकर मुंगेरवासियों की चिंता काफी बढ़ गयी है़ वहीं अब दुर्गापूजा पर अपने घर लौटने वाले परदेशियों का भी आना शुरू हो गया है़ जिलेवासियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़
मुंगेर : नवरात्रि के आरंभ होते ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में काम कर रहे परदेशियों का आना आरंभ हो चुका है़ मालूम हो
कि दिल्ली में चिकनगुनियां व डेंगू का प्रकोप वृहद पैमाने पर फैला हुआ है़ ऐसी स्थिति में परदेश से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है़ उन पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो फिर जिले में चिकनगुनियां व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने की संभावना काफी प्रवल हो जायेगी़ हालांकि मुंगेर में आजतक चिकनगुनियां के एक भी मामले नहीं पाये गये गये हैं. जबकि वर्ष 2013 से अबतक डेंगू के कुल 49 मरीज पाये जा चुके हैं.
मानें चिकित्सकों की सलाह: सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि संभावित चिकनगुनियां व डेंगू की बीमारी से बचा जा सकता है़ इसके लिए परदेश से वापस घर लौटने वाले व्यक्ति को यदि बुखार व शारीरिक कमजोरी जैसे कोई लक्ष्ण दिखाई दे तो उन्हें अविलंब नजदीकी चिकित्सक के पास ले जायें. जहां जांचोपरांत यह पता लगाया जा सके कि उन्हें उक्त बीमारियां तो नहीं है़ बताया जाता है कि चिकनगुनियां तथा डेंगू मच्छरों के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है़ इस बीमारी से बचने के लिए शरीर को पूरा ढ़कने वाले कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा अपने आस-पड़ोस में साफ- सफाई बरकरार रखें.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चिकनगुनियां व डेंगू के मरीजों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है़ समय पर सारी व्यवस्था हो जायेगी़ अस्पताल में पहले से ही इसकी सारी तैयारी है़
नवरात्र पर परदेसियों का आना आरंभ
पिछले तीन साल में मरीजों की संख्या
वर्ष मलेरिया कालाजार डेंगू
2013 408 92 24
2014 263 43 0
2015 957 22 25
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं दिख रही तैयारी
एक ओर जहां दुर्गापूजा के दौरान परदेश से आने वाली चिकनगुनियां व डेंगू जैसी संभावित बीमारियों को लेकर लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभग द्वारा जिले में इसके बचाव को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है़ अब तक सदर अस्पताल में न तो विशेष वार्ड को सुसज्जित किया गया है और न ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई ऐतिहात ही बरता जा रहा है़ वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी मरीजों के पहचान के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़

Next Article

Exit mobile version