14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ के खेल में खुशियां हो रहीं बरबाद

मुंगेर : जुआ का खेल परवान पर है. दुर्गा पूजा की खुशियां जुटाने के लिए जुआ के अड्डे पर दांव तो लगाते है. लेकिन उसकी खुशियां ताश के पत्तियों की तरह ही धराशायी हो जाती है. जुआ के इस खेल में अधिकांश गरीब, मजदूर व युवा वर्ग के लोग शामिल है. प्रशासनिक स्तर पर पुलिस […]

मुंगेर : जुआ का खेल परवान पर है. दुर्गा पूजा की खुशियां जुटाने के लिए जुआ के अड्डे पर दांव तो लगाते है. लेकिन उसकी खुशियां ताश के पत्तियों की तरह ही धराशायी हो जाती है. जुआ के इस खेल में अधिकांश गरीब, मजदूर व युवा वर्ग के लोग शामिल है. प्रशासनिक स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा मुंगेर एवं जमालपुर शहरी क्षेत्र में जुआ के अड‍्डे पर लगातार छापामारी की जा रही और अबतक कुल 43 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक ही दिन सोमवार को 33 जुआरी पकड़े गये.

बड़े पैमाने पर हो रहा जुआ का खेल : कोतवाली थाना क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर जुआ का अड्डा है. शहर के शादीपुर, लाल दरवाजा, दो नंबर गुमटी, ब्रह्मस्थान, बासुदेवपुर, रेलवे मैदान, पूरबसराय, रायसर, गुलजार पोखर सहित कई स्थानों पर जुआ का खेल संचालित होता है. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर बगीचा, मय बगीचा सहित एक दर्जन स्थानों पर जुआ का बड़ा फर्र चलता है. बरियारपुर, असरगंज एवं जमालपुर क्षेत्र पूर्व से ही जुआ खेल के लिए प्रसिद्ध रहा है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कई मुहल्लों में जुआ रात में संचालित होता है.
विशेष टीम कर रही छापेमारी : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शहर के शादीपुर के एक सैलून में छापेमारी की गयी. जहां से 14 जुआरी गिरफ्तार किया गया. दूसरी छापेमारी जमालपुर थाना क्षेत्र के फुलका बहियार में किया गया. जहां से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जबकि सोमवार को विशेष टीम द्वारा लाल दरबाजा, दो नंबर गुमटी एवं सार्वजनिक स्थान कंपनी गार्डन में छापेमारी की गयी. जिसमें 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. विशेष टीम की छापेमारी से संबंधित थाना के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर क्या कारण है कि स्थानीय थाना पुलिस जुआरियों के खिलाफ एसपी के आदेश के बावजूद छापेमारी अभियान नहीं चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें