10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे तक किया सड़क जाम

आक्रोश. सन्नी की हत्या के विरोध में दूसरे दिन प्रदर्शन हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शित किया. जिसके कारण लगभग पांच घंटे तक इस मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा और यात्री परेशान रहे. हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के दरियारपुर मंदिर […]

आक्रोश. सन्नी की हत्या के विरोध में दूसरे दिन प्रदर्शन

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शित किया. जिसके कारण लगभग पांच घंटे तक इस मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा और यात्री परेशान रहे.
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के दरियारपुर मंदिर टोला निवासी सन्नी कुमार हत्याकांड के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शित किया. खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग दरियापुर मोड़ दरगाह के समीप जब पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर जा रही थी तो ग्रामीणों ने वाहन को रोक कर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग पांच घंटे तक इस मार्ग में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इधर इस घटना के संदर्भ में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
दूसरे दिन भी किया सड़क जाम : खड़गपुर थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर ले जा रही वाहन को रोक कर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रात: 6 बजे ही खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लगभग 11:30 बजे मुखिया भोला वर्मा, सरपंच प्रभु राणा और अरुण पासवान के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
साढ़े पांच घंटे मुख्य सड़क जाम रहने के बावजूद जाम हटाने के लिए कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे. विदित हो कि मंगलवार की शाम भी ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के बाद आगजनी और फिर चार वाहनों के शीशे तोड़े जाने के बाद रात्रि आठ बजे एसडीओ वशीम अहमद, डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ विनय कुमार और थानाध्यक्ष राजेश राय ने पहुंच कर जाम हटाया था. पुन: आज प्रात: सड़क जाम कर देने से इस मार्ग में जहां आम यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. वहीं स्कूली बच्चे भी परेशान रहे.
एक ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
सड़क जाम में फंसे वाहन.
पिता के बयान पर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
खड़गपुर थाना पुलिस ने दरियापुर मंदिर टोला निवासी मृतक सन्नी कुमार के पिता धर्मवीर उर्फ धारो पासवान के फर्द बयान पर भादवि की धारा 302, 34 के तहत काण्ड संख्या 174/16 दर्ज करते हुए तीनों आरोपी डीसी उर्फ अजय कुमार, अम्बिका पासवान एवं धीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अंबिका पासवान खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. मृतक के पिता धर्मवीर पासवान ने अपने फर्द बयान में अम्बिका पासवान पर आरोप लगाया है कि तीन दिन पूर्व अम्बिका पासवान ने उन्हे घर आकर धमकी दिया था कि तुम्हारा बेटा मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करता है, उसकी हत्या कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें