अपराधियों के तांडव से किसान परेशान
काली पहाड़ी कोल बहियार में लगे अरहर की फसल को काटा, किसानों के लिए चुनौती बनी दलहन की खेती मुंगेर सदर : नया रामनगर थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी कोल बहियार में पिछले 10 दिनों से भूमाफियाओं एवं अज्ञात अपराधियों द्वारा तांडव मचाया जा रहा है़ दिनदहाड़े खेतों में लगे दलहन की फसल को अपराधी […]
काली पहाड़ी कोल बहियार में लगे अरहर की फसल को काटा, किसानों के लिए चुनौती बनी दलहन की खेती
मुंगेर सदर : नया रामनगर थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी कोल बहियार में पिछले 10 दिनों से भूमाफियाओं एवं अज्ञात अपराधियों द्वारा तांडव मचाया जा रहा है़ दिनदहाड़े खेतों में लगे दलहन की फसल को अपराधी काट रहे हैं. अपराधियों ने इस कदर दहशत कायम कर दिया है कि स्थानीय किसानों के लिए कोल बहियार में दलहन की खेती करना काफी मुशकिल सा हो गया है़ हैरत की बात तो यह है कि वहां से थाने की दूरी महज दो सौ मीटर है़ बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है़
गढ़ीरामपुर निवासी किसान रामबहादुर चौधरी ने बताया कि कोल बहियार में उन्होंने अरहर का फसल लगाया है़ किंतु पिछले 10 दिनों से काली पहाड़ी पर अवैध रूप से रह रहे कुछ अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को उनके खेत में लगे अरहर के फसल को काट लिया़ साथ ही कई स्थानों पर फसल को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है़
जिस समय उसके फसल को काटा जा रहा था, उस समय वे बहियार में ही मौजूद थे़ उसे जब इस बात का पता चला कि कुछ लोग उसके फसल को काट रहे हैं, तो वे हो- हल्ला करते हुए खेत के तरफ दौड़े़ किंतु उसके खेत तक पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भाग गये़ उन्होंने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना को दिया है़ किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है़ इस घटना के बाद से कोल बहियार में खेती करने वाले किसानों की चिंता काफी बढ़ गयी है तथा किसान काफी दहशत में हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
नया रामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है़ जल्द ही अपराधियों पर कार्रवाई की जायेगी़