शहर से अवैध ऑटो स्टैंड हटाने को लेकर चलेगा अभियान
कोतवाली थानाध्यक्ष ने तत्काल शीतला स्थान से हटाया अवैध स्टैंड मुंगेर : अवैध ऑटो स्टैंड के कारण जाम से जूझ रहे शहर को मुक्त कराने की कवायद तेज हो गयी. गुरुवार को एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी ललित मोहन शर्मा अवैध ऑटो स्टैंड हटाने को लेकर विशेष रणनीति बनायी. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी […]
कोतवाली थानाध्यक्ष ने तत्काल शीतला स्थान से हटाया अवैध स्टैंड
मुंगेर : अवैध ऑटो स्टैंड के कारण जाम से जूझ रहे शहर को मुक्त कराने की कवायद तेज हो गयी. गुरुवार को एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी ललित मोहन शर्मा अवैध ऑटो स्टैंड हटाने को लेकर विशेष रणनीति बनायी. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ बैठक कर अवैध ऑटो स्टैंड हटाने के लिए शीघ्र अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
राहगीरों एवं दुकानदार ऑटो चालकों के मनमानी से परेशान हैं. शहर के दर्जनों स्थानों पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना लिया गया है. इस कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. प्रभात खबर में प्रमुखता से इस संबंध में समाचार प्रकाशित की गयी थी. जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर गलत तरीके से अवैध ऑटो पड़ाव बना लिया गया है.
जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जबकि राहगीरों से भी तू-तू-मैं-मैं होती रहती है. उन्होंने कहा कि तत्काल कोतवाली थाना को निर्देश दिया गया कि शीतला स्थान के समीप अवैध रूप से संचालित स्टैंड पर विराम लगाये. साथ ही शहर में अवैध ऑटो स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही डीटीओ एवं वाहन स्टैंड संचालक व वाहन मालिक व वाहन संघ के साथ बैठक कर अवैध स्टैंड हटाने का निर्णय लिया जायेगा.