11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किया सफियाबाद जाने से इनकार

गतिरोध. सब्जी व फल विक्रेताअों ने अतिक्रमण हटाअो मुहिम से झाड़ा पल्ला प्रशासन के अतिक्रमण हटाअो मुहिम को उस धीमी पड़ गयी जब फल व सब्जी विक्रेताअों ने मंडी को साफियाबाद स्थानांतरित करने से साफ इनकार कर दिया. विक्रेताअों ने मनसा नगर या मिन्नत नगर में प्रशासन से जगह की मांग की. वहीं छठ के […]

गतिरोध. सब्जी व फल विक्रेताअों ने अतिक्रमण हटाअो मुहिम से झाड़ा पल्ला

प्रशासन के अतिक्रमण हटाअो मुहिम को उस धीमी पड़ गयी जब फल व सब्जी विक्रेताअों ने मंडी को साफियाबाद स्थानांतरित करने से साफ इनकार कर दिया. विक्रेताअों ने मनसा नगर या मिन्नत नगर में प्रशासन से जगह की मांग की. वहीं छठ के बाद अतिक्रमण खुद हटा लेने का प्रशासन को वचन दिया.
मुंगेर : शहर से अतिक्रमण हटाने एवं सब्जी व थोक मंडी को मुख्य शहर से स्थानांतरित करने को लेकर गुरुवार को फल, सब्जी व फुटकर विक्रेताओं की बैठक अनुमंडल कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की. बैठक में एएसपी ललित मोहन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में जिला स्कूल मैदान से सब्जी मंडी एवं इंदिरा गांधी चौक के समीप संचालित फल मंडी को स्थानांतरित कर सफियाबाद भेजने पर चर्चा हुई. प्रशासन के इस निर्णय को फल व सब्जी विक्रेताओं ने इनकार कर दिया. उनका कहना है कि इस धंधे से तौबा कर लेंगे, लेकिन सफियाबाद जाकर धंधा नहीं करेंगे. क्योंकि वहां का माहौल काफी खराब है
और नौलखा, बिंदवारा एवं हेरुदियारा के अपराधियों का वहां वर्चस्व है. जो थोक विक्रेताओं और माल बेचने व खरीदने आये दुकानदार एवं किसान से रंगदारी की वसूली करेंगे. थोक विक्रेताओं का कहना था कि सब्जी मंडी दियारा आधारित है. सफियाबाद जाकर किसान अपना सामान नहीं देंगे. वहां जब बाजार ही नहीं मिलेगा, तो बाजार लगा कर क्या करेंगे. थोक विक्रेताओं ने प्रशासन को सलाह दी कि वे नगर निगम के मनसा नगर एवं मिन्नत नगर में खाली पड़ी जमीन को सिर्फ चारदिवारी देकर उपलब्ध करा दें. हमलोग स्वयं वहां भवन का निर्माण कर लेंगे और निगम प्रशासन को तय किया गया राजस्व भी देंगे. इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि उनके इस सुझाव पर अमल किया जायेगा.
छठ तक मिला समय, फिर हटेगा अतिक्रमण : शहर के अतिक्रमित मुख्य सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए छठ तक का समय दिया गया. इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रारंभ किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि किला के पूर्वी गेट से पूरबसराय ढलान तक एवं सदर अस्पताल मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाये.
अतिक्रमण हटाने के प्रशासनिक निर्देश पर फुटकर विक्रेताओं ने प्रशासन से छठ पर्व तक का समय मांगा और कहा कि हमलोग खुद ठेला व अतिक्रमण को हटा लेंगे. अगर छठ पर्व के बाद जो भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगी. हमलोग प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने में सहयोग करेंगे.
मनसा या मिन्नत नगर में दें जगह
मुंगेर की फल मंडी
रात 10 से सुबह 5 बजे माल उतारने का निर्देश
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही ट्रक से माल लोड एवं अनलोड होगा. जिस पर थोक विक्रेताओं ने अपनी सहमति जतायी. एसडीओ ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही माल को लोड-अनलोड किया जाय. नियम के विरुद्ध अगर कार्य होता है तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें