शहर के दक्षिणी क्षेत्र में आज ठप रहेगी बिजली
मुंगेर : सफियाबाद विद्युत ग्रिड के मेंटनेंस के कारण रविवार को मुंगेर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार बिंदवारा विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी. जिसके कारण कौड़ा मैदान से लेकर संदलपुर, मिर्जापुर, बिदंवारा, […]
मुंगेर : सफियाबाद विद्युत ग्रिड के मेंटनेंस के कारण रविवार को मुंगेर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार बिंदवारा विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी. जिसके कारण कौड़ा मैदान से लेकर संदलपुर, मिर्जापुर, बिदंवारा, खोजाबाजार, पुरानीगंज, मकससपुर, चूआबाग, कासिम बाजार, महद्दीपुर के इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्य करें.
जेनरेटर के भरोसे अस्पताल व कार्यालय
भर दिन बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण जहां सदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था जेनेरेटर के भरोसे रही. वहीं किला परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों एवं न्यायालयों में भी जेनेरेटर के भरोसे कार्यों का निष्पादन हो पाया. इसके साथ ही मुंगेर रेलवे स्टेशन पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का प्रभाव पड़ा. दूसरी ओर मुंगेर बाजार भी दीपावली व धनतेरस जैसे मौके पर जेनेरेटर के भरोसे ही रही. डाक व टेलीफोन विभाग का कामकाज भी बिजली नहीं रहने के कारण प्रभावित हुआ.
दिन भर परेशान रहे शहर के लोग
बिजली नहीं रहने के कारण शनिवार को दिनभर लोग परेशान रहे. यूं तो विद्युत विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि कर्णचौड़ा सब ग्रिड से जुड़े विभिन्न फीडरों में विद्युत आपूर्ति दिन भर ठप रहेगी. इसलिए लोग अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. लेकिन इस जानकारी के बावजूद जहां घरों में लगा इनवर्टर दम तोड़ दिया. वहीं पानी की टंकी भी खाली हो गयी. फलत: पानी के लिए लोगों में काफी व्याकुलता देखी गयी. साथ ही ठंडी हवा भी नहीं मिली.