नौ घंटे तक मुंगेर रहा ब्लैक आउट

मुसीबत. गरमी से परेशान रहे लोग, पानी के लिए मचा रहा त्राहिमाम शहर के कर्णचौड़ा विद्युत सब स्टेशन से जुड़े टाउन फीडर, कस्तूरबा फीडर, लाल दरवाजा फीडर व रेलवे फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने बिजली के दर्शन नहीं किये. मुंगेर : शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 1:51 AM

मुसीबत. गरमी से परेशान रहे लोग, पानी के लिए मचा रहा त्राहिमाम

शहर के कर्णचौड़ा विद्युत सब स्टेशन से जुड़े टाउन फीडर, कस्तूरबा फीडर, लाल दरवाजा फीडर व रेलवे फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने बिजली के दर्शन नहीं किये.
मुंगेर : शनिवार को मुंगेर शहर नौ घंटे तक पूरी तरह ब्लैक आउट रहा, जिसके कारण एक ओर जहां लोग उमस भरी गरमी से परेशान रहे. वहीं पानी के लिए त्राहिमाम मचा रहा. शहर के कर्णचौड़ा विद्युत सब स्टेशन से जुड़े टाउन फीडर, कस्तूरबा फीडर, लाल दरवाजा फीडर एवं रेलवे फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने बिजली के दर्शन नहीं किये. शाम में बिजली आयी भी तो बार-बार ट्रिप करती रही.
जीर्णोद्धार के कारण ठप रही बिजली : सफियाबाद जमालपुर स्थित 132/33 के ग्रिड में फेज बाइज जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. जिसके कारण शनिवार को 9 घंटे तक मुंगेर शहर के उत्तरी इलाके में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. कर्णचौड़ा ग्रिड से जुड़े सभी फीडरों में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. फलत: शहर के बड़ा बाजार, बेकापुर, लाल दरवाजा, चौक बाजार, बेलन बाजार, मोगल बाजार, माधोपुर, वासुदेवपुर, रायसर, नयागांव, पूरबसराय, दिलावरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया था. विद्युत कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि ग्रिड में मेंटनेंस का कार्य चल रहा है जो रविवार को भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version