नक्सलियों ने पुलिस को दी चुनौती
हवेली खड़गपुर : नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए शिक्षकों, ठेकेदारों को पत्र लिखकर लेवी मांगना शुरू कर दिया है. नक्सलियों द्वारा पत्र लिखकर व फोन कर लेवी मांगे जाने से शिक्षिकों / ठेकेदारों में दहशत व्याप्त है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने पत्र की प्रति […]
हवेली खड़गपुर : नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए शिक्षकों, ठेकेदारों को पत्र लिखकर लेवी मांगना शुरू कर दिया है. नक्सलियों द्वारा पत्र लिखकर व फोन कर लेवी मांगे जाने से शिक्षिकों / ठेकेदारों में दहशत व्याप्त है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि पहले उन्हें पत्र भेजा गया
और फिर फोन पर रुपये पहुंचाने की धमकी दी गयी. पत्र में लिखा गया है कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का क्रांतिकारी आंदोलन चल रहा है. संगठन की मजबूती के लिए लेवी मांगी जा रही है. धमकी देते हुए पत्र में लिखा गया है कि पुलिस का सहयोग लिया तो मौत के जिम्मेदार खुद होंगे. नक्सलियों ने लोगों से अपील की है कि क्रांतिकारी आंदोलन में कदम से कदम मिला कर चलें. खड़गपुर थाना के प्रभारी अनि पंकज राउत ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.