खड़गपुर में मिला मोबाइल लोकेशन
जांच. मुंगेर से जुड़ा है अपहरण मामले का तार दिल्ली के व्यवसायी पुत्र ठेकेदार भाइयों को अपहरण के बाद यहां छुपा कर रखा गया था. मुंगेर : पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के बड़े व्यवसायी पुत्र ठेकेदार भाइयों के अपहरण का तार मुंगेर से जुड़ चुका है. जांच में यह बात सामने आयी है कि ठेकेदार […]
जांच. मुंगेर से जुड़ा है अपहरण मामले का तार
दिल्ली के व्यवसायी पुत्र ठेकेदार भाइयों को अपहरण के बाद यहां छुपा कर रखा गया था.
मुंगेर : पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के बड़े व्यवसायी पुत्र ठेकेदार भाइयों के अपहरण का तार मुंगेर से जुड़ चुका है. जांच में यह बात सामने आयी है कि ठेकेदार भाइयों के मोबाइल का अंतिम लोकेशन हवेली खड़गपुर में मिला था. यह क्षेत्र नक्सली व अपराधियों गढ़ रहा है. माना जा रहा है पटना से अपहरण के बाद दोनों भाइयों को हवेली खड़गपुर में ही छिपा कर रखा गया है. हरियाण बॉर्डर के बदरपुर दिल्ली निवासी ठेकेदार सह मार्बल के बड़े व्यवसायी बाबूलाल शर्मा के दो ठेकेदार पुत्र सुरेश शर्मा एवं कपिल शर्मा का 21 अक्तूबर शुक्रवार के दिन पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया था.
23 अक्तूबर को अपहृत के पिता ने जब पटना पहुंच कर अपने दो पुत्रों के अपहरण की बात बतायी तो पुलिस सकते में आ गयी. एसएसपी मनु महराज ने स्पेशल टीम का गठन कर जांच की कार्रवाई प्रारंभ किया. पटना पुलिस ने जांच के लिए दोनों भाइयों के मोबाइल का लोकेशन लिया. जिसमें 24 अक्तूबर को अंतिम बार पटना पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन हवेली खड़गपुर में पाया है. जिसके बाद अपहरण का तार मुंगेर से जुड़ गया है. माना जा रहा है कि अपहरण के बाद दोनों को मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में छिपा कर रखा गया. साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खड़गपुर के अपराधी ने भी इस अपहरण में मुख्य भूमिका निभायी है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पटना से अपहृत ठेकेदार भाइयों का मोबाइल टावर लोकेशन मुंगेर में पटना पुलिस को मिला है. इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
अपहरण व रंगदारी का धंधा जोरों पर
कई ऐसे अपराधी भी हैं जो नक्सली संगठन को छोड़ कर अपराध की दुनिया में कदम रखा. जिसका मुख्य धंधा अपहरण कर रंगदारी वसूलना हो गया. ये अपराधी नक्सली के नाम पर शिक्षक, व्यवसायी व ठेकेदार से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. तारो मंडल, रंजन बिंद, पंकज बिंद सहित आधे दर्जन ऐसे अपराधी हैं जो अपहरण व रंगदारी का धंधा चला रहे हैं. धपड़ी हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक, घोरघट रेलवे हाल्ट से रेलकर्मी, उच्च विद्यालय बैजलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कईयों का अपहरण कर रंगदारी वसूली जा चुकी है.
नक्सलियों का गढ़ रहा है खड़गपुर
हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुरी तरह से नक्सलियों का गढ़ है. वर्ष 2005 में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिस कर्मियों को उड़ा दिया था. इसके बाद दर्जन भर बड़ी घटनाओं को समय-समय पर अंजाम देकर नक्सली अपनी उपस्थिती दर्ज कराते रहे हैं. ठेकेदार, शिक्षक, लकड़ी व्यवसायी व अन्य व्यवसासियों से लेवी वसूलने का सिलसिला आज भी जारी है. जिसके कारण हवेली खड़गपुर में नक्सलियों का नाम सुनते ही लोगों में खौफ व्याप्त हो जाता है.