मुंगेर : दो राइफल जब्त, तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर : एसटीएफ व मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को बरियारपुर-हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग दशभवरा पुल के पास तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो 3.15 की राइफल बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों में दो हवेली खड़गपुर व एक खगड़िया जिले का रहनेवाला बताया जाता है. इसकी पुष्टि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 5:06 AM

मुंगेर : एसटीएफ व मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को बरियारपुर-हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग दशभवरा पुल के पास तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो 3.15 की राइफल बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों में दो हवेली खड़गपुर व एक खगड़िया जिले का रहनेवाला बताया जाता है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की.

दशभवरा पुल के पास बिछाया जाल : एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि हवेली खड़गपुर से हथियारों का एक बड़ा खेप लेकर तस्कर ट्रेन पकड़ने के लिए बरियारपुर रेलवे स्टेशन जा रहा है. एसटीएफ व बरियारपुर पुलिस ने दशभवरा पुल के पास जाल बिछाया और वाहन को रोक कर तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया. जब बैग की तलाशी ली गयी तो उससे दो 3.15 की राइफल बरामद की गयी. गिरफ्तार हथियार तस्करों में हवेली खड़गपुर के मालपोकरी गांव निवासी सीताराम सिंह, राहुल यादव व खगड़िया जिले के कुणाल यादव शामिल है. सीताराम सिंह पूर्व भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि इन हथियारों को
मुंगेर : दो राइफल…
खड़गपुर में ही तैयार किया गया था. इसे झारखंड जिले के साहेबगंज जिला पहुंचाना था. राइफल का सौदा 55 हजार में हुआ था. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इन हथियार तस्करों द्वारा झारखंड, पश्चिम बंगाल व उत्तरप्रदेश में हथियार पहुंचाया जा रहा था.
खड़गपुर से बरियारपुर रेलवे स्टेशन आने के दौरान पकड़ाये तीनों
पकड़ाये तीनों में से दो हवेली खड़गपुर व एक खगड़िया का निवासी

Next Article

Exit mobile version