भाजपा का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग
जमालपुर / तारापुर : भाजपा का दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को संपन्न हो गया. तारापुर एवं जमालपुर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ता को पार्टी का रीढ़ बताते हुए कहा […]
जमालपुर / तारापुर : भाजपा का दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को संपन्न हो गया. तारापुर एवं जमालपुर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ता को पार्टी का रीढ़ बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही संगठन का अस्तित्व होता है.
जमालपुर में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठनमंत्री नागेंद्र सिंह थे. उन्होंने सभी मंडलों के मंडल अध्यक्षों के साथ अलग से बैठक कर संगठन को सक्रिय बनाने पर बल दिया. उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर विस्तृत चर्चा की. प्रशिक्षण सत्र में सैद्धांतिक अधिष्ठान हमारा विचार व परिवार विषय पर जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय एवं ओम प्रकाश ठाकुर ने व्याख्यान दिया.
कार्यक्रम के सफल समापन में नगर अध्यक्ष शंभुशरण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष किस्टो सिंह, प्रदेश परिषद के गरीब तांती अभिराम देवी, रामजीवन सिंह, नागेश्वर यादव, विनय चौरसिया, उत्तम सिन्हा, मो ताज, तारणी तांती, राजीव नायक तथा अनिल कुमासर की महत्वपूर्ण भुमिका रही. अंत में दो कार्यकर्ताओं जगदीश मंडल तथा सुरेश शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. धनयवाद ज्ञापन प्रह्लाद घोष ने किया.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा का तारापुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को स्थानीय भोला रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया.
उसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण चौधरी ने की. जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार सिंह, माधुरी सिंह, जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय थे. अरुण कुमार सिंह ने भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर प्रशिक्षण दिया तो दूसरे सत्र में तारापुर विधानसभा के प्रशिक्षण प्रभारी माधुरी देवी ने बिहार सरकार की नाकामी एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.
वहीं तीसरे सत्र में देश के सामने चुनौती विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता एवं ओम प्रकाश ठाकुर ने भाजपा का विचार परिवार विषय पर कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षित किया. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कुमार प्रणय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मौके पर भाजयुमो के स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय संयोजक जयराम विप्लव, दिलीप कुमार रंजन, विनोद रजक, ओम प्रकाश सहनी मुख्य रूप से मौजूद थे.