बगैर इलाज कराये लौटे मरीज
गतिरोध. स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल, पांच घंटे तक ठप रही स्वास्थ्य सेवा छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय हड़ताल किया. इसमें चिकित्सक भी शामिल हो गये. फलत: मुंगेर सदर अस्पताल में पांच घंटे तक चिकित्सा सेवा पूरी तरह ठप रही. यहां […]
गतिरोध. स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल, पांच घंटे तक ठप रही स्वास्थ्य सेवा
छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय हड़ताल किया. इसमें चिकित्सक भी शामिल हो गये. फलत: मुंगेर सदर अस्पताल में पांच घंटे तक चिकित्सा सेवा पूरी तरह ठप रही. यहां तक कि इमरजेंसी वार्ड में आने वाले रोगियों का भी इलाज नहीं हो पाया. इस कारण रोगी व परिजन परेशान रहे.
मुंगेर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) के आह्वान पर गुरुवार को सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. स्वास्थ्यकर्मी अपने छह माह के बकाये वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर उग्र थे. स्वास्थ्यकर्मियों ने इस हड़ताल में सदर अस्पताल के चिकित्सकों को भी शामिल कर लिया. इस कारण प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूरी चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. अस्पताल में ओपीडी में रोगियों को इलाज जहां नहीं हुआ. वहीं इमरजेंसी में आने वाले रोगी भी परेशान रहे. आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री सतीश प्रसाद ने किया.
आंदोलित स्वास्थ्यकर्मी प्रसव केंद्र में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स को काम बंद कर उन्हें हड़ताल में शामिल कर लिया़ जिसके बाद बारी-बारी से ब्लड बैंक, परची काउंटर, नशामुक्ति केंद्र, जांच घर तथा सभी आउटडोर को बंद करवा दिया. इन जगहों पर जो भी चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ ड्यूटी करने पहुंचे थे,
वे भी हड़ताल में शामिल हो गये़ एक मात्र इमरजेंसी वार्ड को छोड़ कर बाकी सभी विभागों के चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ हड़ताल में शामिल हो गये़ किंतु इमरजेंसी वार्ड में भी मरीजों का इलाज नहीं हो पाया. फलत: यहां आने वाले दर्जनों मरीजों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ा़ अस्पताल परिसर में ही बैठे स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे़ जैसे ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा अस्पताल पहुंचे, वे भी हड़ताल में शामिल हो गये़
डीएम के आश्वासन पर खत्म हुई हड़ताल : सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ 10 बजे अस्पताल पहुंचे तथा हड़ताल में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को समझा- बुझा कर शांत करने की कोशिश की़ किंतु स्वास्थ्य कर्मी अपने मांगों को लेकर अड़े रहे़ जिसके बाद 10:30 बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार हड़तालियों से बात करने पहुंचे,
किंतु उनके बातों को भी स्वास्थ्य कर्मियों ने दरकिनार कर दिया़ तभी जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के आग्रह पर हड़तालियों के पांच सदस्यी टीम समाहरणालय गयी. जहां जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि छठ पूजा के पहले हर हाल में लंबित वेतन का आवंटन मंगवा लिया जायेगा़ जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने दोपहर बाद हड़ताल समाप्त किया. हड़तालियों में अध्यक्ष अफजल हुसैन, जिला सचिव उमेश कुमार, संघर्ष मंत्री रंजना कुमारी, संयुक्त सचिव रागिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, अनिल सिंह, प्रमोद सिन्हा, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, नरेश परमानंद सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे़
छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग