दीपों से जगमगा उठा पोलो व शीतलपुर मैदान
मुंगेर : दीपावली एवं दीपावली के दूसरे दिन पोलो मैदान व शीतलपुर मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम शहीदों को समर्पित किया था. इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने भाग लिया. पोलो मैदान के एथलीट खिलाड़ियों द्वारा दीपावली के दूसरी संध्या पर सोमवार को पोलो मैदान में दीपोत्सव […]
मुंगेर : दीपावली एवं दीपावली के दूसरे दिन पोलो मैदान व शीतलपुर मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम शहीदों को समर्पित किया था. इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों ने भाग लिया. पोलो मैदान के एथलीट खिलाड़ियों द्वारा दीपावली के दूसरी संध्या पर सोमवार को पोलो मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर विधायक विजय कुमार विजय, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, रेल एसपी स्वप्ना मेश्राम, एएसपी ललित मोहन शर्मा, एएसपी अभियान विभाष कुमार,एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि मुख्य रूप से मौजूद थे. पोलो मैदान शाम होते ही दीपों से जगमगा उठा. सदस्यों ने मैदान को दीप व गुब्बारा से सजया गया था.जबकि हुनर संस्था की महिलाओं ने बड़ी सी रंगोली बनायी. मैदान में एक अलग का उत्सवी माहौल देखने को मिला.
बड़ी संख्या में लोग पोलो मैदान में दीपोत्सव देखने के लिए उमड़ पड़े. आयोजन मंडली के सुनील कुमार, चिंटू, भगत, प्रसुन्न, अमित सिंह, अरविंद कुमार सहित दर्जन भर युवाओं ने सुबह से ही कार्यक्रम को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी थी. मौके पर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार अरुण, केके पाठक, शुभांकर झा सहित अन्य मौजूद थे. इधर बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में बिहार टीम के पूर्व कप्तान भवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने दीपोत्सव मनाया.