मुसलिम बालिकाओं ने किया दीप दान
जमालपुर : स्वयंसेवी संगठन शिक्षा जगत के तत्वावधान में रविवार को वलीपुर क्षेत्र में ”यह दीपावली शहीद जवानों के नाम” का आयोजन किया गया. विशेषता रही कि मुसलिम समुदाय की बालिकाओं ने पूरे पारंपरिक परिधान में दीप दान कर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मो मोकीम ने की. इस अवसर […]
जमालपुर : स्वयंसेवी संगठन शिक्षा जगत के तत्वावधान में रविवार को वलीपुर क्षेत्र में ”यह दीपावली शहीद जवानों के नाम” का आयोजन किया गया. विशेषता रही कि मुसलिम समुदाय की बालिकाओं ने पूरे पारंपरिक परिधान में दीप दान कर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मो मोकीम ने की.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भारतीय सैन्य जवान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाक-चीन समझौता मुर्दाबाद, सैन्य जवानों हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाये. बाद में संगठन के संरक्षक सह संस्थापक इंद्रदेव दास ने कहा कि हमारे सैन्य जवान जो सीमा पर तैनात हैं, उन्हीं के कारण हम सुरक्षित है. मौके पर मोहतरमा गुनोफर मुकीम, गौहर मुकीम, रेशमी परवीन, रुखसार परवीन, मो शाहीद, मो चांद, मो चंगेज, पिंटू सर, राजेश सर तथा दीपक सर मुख्य रूप से उपस्थित थे.