बाइक व ऑटो की टक्कर में इंजीनियर की मौत, दो घायल

मुजफ्फरपुर विद्युत विभाग में इलेक्ट्रिक इंजीनियर मृतक रामायण कुमार मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीड़पहाड़ रोड में रविवार की सुबह मोटरसाइकिल एवं ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार शंकरपुर गांव निवासी इलेक्ट्रिक इंजीनियर रामायण कुमार की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:56 AM

मुजफ्फरपुर विद्युत विभाग में इलेक्ट्रिक इंजीनियर मृतक रामायण कुमार

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीड़पहाड़ रोड में रविवार की सुबह मोटरसाइकिल एवं ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार शंकरपुर गांव निवासी इलेक्ट्रिक इंजीनियर रामायण कुमार की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार, शंकरपुर गांव निवासी अभियंता रामायण कुमार एवं नीतीश कुमार दीपावली के दिन मोटरसाइकिल से मय की ओर आ रहे थे. जबकि एक ऑटो शंकरपुर की ओर से जा रही थी. पीरपहाड़ के समीप ऑटो और मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां रामायण कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वे मुजफ्फरपुर विद्युत विभाग में इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. जबकि मोटर साइकिल पर बैठे दूसरा युवक नीतीश कुमार ऑटो मोबाइल इंजीनियर हैं. वे गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो चालक कटरिया निवासी रामचंद्र दास का पुत्र सुनील कुमार भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि मोटरसाइकिल व ऑटो को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version