अलग-अलग घटनाओं में तीन जले
मुंगेर : दीपावली की शाम रविवार को पटाखा जलाने के दौरान अलग-अलग स्थान पर एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ चिकित्सक ने तीनों को खतरे बाहर बताया़ प्राप्त समाचार के अनुसार नयारामनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथ सिंह टोला पाटम निवासी […]
मुंगेर : दीपावली की शाम रविवार को पटाखा जलाने के दौरान अलग-अलग स्थान पर एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ चिकित्सक ने तीनों को खतरे बाहर बताया़ प्राप्त समाचार के अनुसार नयारामनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथ सिंह टोला पाटम निवासी पुनीत बिंद की 10 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी घरौंदा पूजन के उपरांत पटाखा जला रही थी़ पटाखे से निकली चिनगारी से उसका पूरा चेहरा झुलस गया़ इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया़ वहीं शहर के मोगलबाजार निवासी नकुल साव तथा सुभाष कुमार अपने हाथों से लौकी जला रहे थे़ वह दोनों के हाथों में ही फट गया, जिससे दोनों घायल हो गये़ परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़