लकड़ी तोड़ने के विवाद में मारपीट, पांच घायल
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदबारा गांव में बुधवार को आम के पेड़ से सूखी लकड़ी तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई़ जिसमें पांच लोग घायल हो गये़ परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी […]
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदबारा गांव में बुधवार को आम के पेड़ से सूखी लकड़ी तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई़ जिसमें पांच लोग घायल हो गये़ परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है़
बताया जाता है कि बिंदबारा निवासी सुनील कुमार मंडल का पुत्र सन्नी कुमार, सूरज कुमार, राजेश मंडल का पुत्र विक्रम कुमार, सचिन कुमार तथा संजय मंडल का पुत्र अभिषेक कुमार छठ पर्व के लिए आम के पेड़ की सूखी लकड़ी तोड़ने पास के ही एक बागीचे में पहुंचा था़ जहां बागीचा में पहले से मौजूद नवटोलिया निवासी श्यामदेव यादव, लल्लू कुमार,
मोहक कुमार सहित अन्य ने उसे लकड़ी तोड़ने से मना किया़ इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं होते-होते जम कर मारपीट होने लगी़ मारपीट की घटना में सन्नी कुमार, सूरज कुमार, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार तथा सचिन कुमार घायल हो गया़ जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़