20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाट का निरीक्षण करते डीएम व एसपी.

जमालपुर व तारापुर में छठ घाटों का निरीक्षण जमालपुर में छठ घाट का निरीक्षण करते अधिकारी. जमालपुर / तारापुर : लोक आस्था का त्योहार छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. जमालपुर एवं तारापुर के क्षेत्रों में तालाबों एवं नहरों को छठव्रतियों की सुविधा का ख्याल करते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ […]

जमालपुर व तारापुर में छठ घाटों का निरीक्षण

जमालपुर में छठ घाट का निरीक्षण करते अधिकारी.
जमालपुर / तारापुर : लोक आस्था का त्योहार छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. जमालपुर एवं तारापुर के क्षेत्रों में तालाबों एवं नहरों को छठव्रतियों की सुविधा का ख्याल करते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा.
जमालपुर के नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यत: काली पहाड़ी निचली नहर, छोटी केशोपुर के मसोमात तालाब, बीएमपी-9 के सूर्य उपासना स्थल तालाब, केशोपुर के ही विदेशी राम तालाब में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्ध्यदान देती है. मुंगेर स्थित गंगा नदी लगभग आठ किलोमीटर दूर पड़ने के कारण इसके अलावा भी छठ व्रतियों द्वारा कई वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर अर्ध्यदान किया जाता है.
जमालपुर धरहरा रोड पर स्थित विश्व कल्याणी दुर्गापूजा समिति मंदिर जैसे कई अन्य मंदिरों में छठ पूजा को लेकर स्थायी रूप से बनावटी तालाब का निर्माण करा लिया गया है, जहां आसपास की व्रतियां पूजा करने पहुंचती है. इस्ट कॉलोनी के कई रेलवे क्वार्टरों में भी वहां निवास करने वाले रेलकर्मियों द्वारा बागीचे में गड्ढे खोद कर नलों से पानी एकत्रित कर अर्ध्यदान करते देखा जाता है.
वहीं नगर परिषद के दक्षिणी छोर पर स्थित फुलका के उत्साही युवक भी बनावटी वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं, जहां मुहल्ले की व्रतियां सूर्य महाराज को अपने परिजनों के साथ अर्ध्य देने पहुंचती है. इसी कड़ी में बुधवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने काली पहाड़ी स्थित नहर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कच्ची घाट पर मिट्टी की सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, डीएसपी टीएन विश्वास, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्त्ताओ के संग अनुमंडल के आधे दर्जन से अधिक घाटों निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियो ने घाटों की साफ-सफाई,
घाट पर जलस्तर, रौशनी की व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीओ ने तारापुर के मोहनगंज स्थित बदुआ नदी के घाट पर अंचलाधिकारी को रास्ता ठीक करने का निर्देश दिया. जबकि असरगंज के बनैली दुर्गा मंदिर परिसर में पोखर के जल काफी दुर्गन्धयुक्त होने के कारण असरगंज के बीडीओ को मोटर से पानी निकालने और साफ पानी डालने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें