बरियारपुर में पाया गया डेंगू का एक संभावित मरीज

मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के सरस्वतीनगर में गुरुवार को डेंगू का एक संभावित मरीज पाये जाने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है़ लोग मच्छरों के आतंक से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गये हैं. हालांकि स्वास्थ्य महकमा इस मामले को लेकर तनिक भी गंभीर नजर नहीं आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:10 AM

मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के सरस्वतीनगर में गुरुवार को डेंगू का एक संभावित मरीज पाये जाने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है़ लोग मच्छरों के आतंक से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गये हैं. हालांकि स्वास्थ्य महकमा इस मामले को लेकर तनिक भी गंभीर नजर नहीं आ रही है़

सरस्वतीनगर बरियारपुर निवासी नरसिंह मांझी की पुत्री रविना कुमारी को पिछले 20 दिनों से बुखार आ रहा था़ साथ ही उसे जोड़ों का दर्द व बदन दर्द की भी परेशानी है़ नरसिंह ने उपनी पुत्री को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में भरती कराया़ जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ सदर अस्पताल में चिकित्सक ने डेंगू की संभावना को देखते हुए मरीज को ब्लड जांच कराने को कहा. जिसके बाद ही बीमारी का सही पता चल पायेगा़ वहीं डेंगू के संभावित तरीज पाये जाने के मामले को लेकर आस-पड़ोस के इलाके में हड़कंप मच गया है़
यदि स्वास्थ्य महकमे की बात की जाये, तो सदर अस्पताल में अबतक डेंगू वार्ड बंद पड़ हुआ है़ संभावित मरीज पाये जाने पर भी उसे डेंगू वार्ड में नहीं रख कर महिला वार्ड में सामान्य मरीजों के साथ भरती कर दिया गया है़ मरीज के ब्लड टेस्ट में यदि डेंगू व अन्य कोई संक्रामक बीमारी नहीं निकलती है तो कोई बात नहीं, किंतु संक्रामक रोग पाये जाने पर वार्ड में भरती मरीजों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है़

Next Article

Exit mobile version