9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद. जमीन को लेकर था तनाव

समारोहपूर्वक सपाइयों ने मनाया स्थापना दिवस पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का सपाईयों ने लिया संकल्प मुंगेर : बड़ी बाजार स्थित रामदेव सिंह साइंस कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को समाजवादी पार्टी के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती सह स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. उपस्थित सपाईयों […]

समारोहपूर्वक सपाइयों ने मनाया स्थापना दिवस

पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का सपाईयों ने लिया संकल्प
मुंगेर : बड़ी बाजार स्थित रामदेव सिंह साइंस कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को समाजवादी पार्टी के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती सह स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. उपस्थित सपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
समारोह का शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा ध्वजारोहन से हुआ. उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी ने देश की राजनीति में कई आयाम दिये, तो कई उतार-चढाव भी देखें. बिहार की धरती पर भी हमारे दल से सांसद-विधायक चुन कर आते रहे हैं. लेकिन 2010 से पार्टी का वोट प्रतिशत स्थिर है.
लेकिन इससे इतर हम सपाई अपने संघर्ष के दम पर पार्टी को आमजन के बीच स्थापित करने का प्रयास किया है. जनहित में सपा व्यवस्था परिवर्तन के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगी. जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर, मोहन यादव, अमरशक्ति, मो. आजम, अशोक भारत ने कहा कि समाजवादियों में लोहियावादी नेताओं की अपनी अलग कार्यशैली रही है.
युवा अखिलेश के नेतृत्व में आज यूपी का विकास इसका उदाहरण है. जिसे विपक्ष भी नहीं नकार सकता है. हम सपाईयों ने संकल्प लिया है कि हम पार्टी को खेतों व खलिहानों तक उतारेगे. मौके पर सुरेंद्र महतो, संजय यादव, नकुल यादव, रामनाथ राय, अर्जुन मांझी, देवेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें