दो घंटे लेट से चली डीएमआरएम की ट्रेन

जमालपुर : रेलवे की लापरवाही के कारण जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर ट्रेनों का विलंब से चलना जारी है. हाल यह रहा कि मालदा रेल मंडल प्रबंधक मोहित सिन्हा की ट्रेन भी शनिवार को दो घंटे विलंब से चली. जमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन पर जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी के बेपटरी होने की जांच करने के लिए शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 4:14 AM

जमालपुर : रेलवे की लापरवाही के कारण जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर ट्रेनों का विलंब से चलना जारी है. हाल यह रहा कि मालदा रेल मंडल प्रबंधक मोहित सिन्हा की ट्रेन भी शनिवार को दो घंटे विलंब से चली. जमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन पर जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी के बेपटरी होने की जांच करने के लिए शनिवार को मालदा रेल मंडल के प्रबंधक जमालपुर पहुंचे थे. जांच के उपरांत डीआरएम का सैलून 13410 डाउन जमालपुर-मालदा इंटरसिटी से भागलपुर जाना था.

इस ट्रेन का जमालपुर रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय अपराह्न 03:15 है. जो अपने निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से जमालपुर स्टेशन पहुंची. विलंब के कारण डीआरएम को जमालपुर में दो घंटे अतिरिक्त समय व्यतीत करना पड़ा. डीआरएम का सैलून मालदा इंटरिसटी में जोड़ा गया और ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई. दो घंटे विलंब से चली डीएमआरएम की ट्रेन को लेकर जमालपुर में चर्चा का विषय बना रहा. यात्रियों का कहना था कि जब डीआरएम की ट्रेन का यह हाल है तो आम ट्रेन का क्या हाल होगा. वैसे जमालपुर पहुंचने वाली अधिकांश ट्रेनें इन दिनों विलंब से पहुंच रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version