उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के जन्म दिन पर पौधरोपण

मुंगेर : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 27 वां जन्मदिन बुधवार को राजद के विभिन्न प्रकोष्ठ द्वारा अलग-अलग मनाया गया. जिला राजद ने जहां इसे पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया वहीं युवा राजद ने युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया. जबकि विधिज्ञ प्रकोष्ठ की ओर से केक काट कर जन्म दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 6:39 AM

मुंगेर : राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 27 वां जन्मदिन बुधवार को राजद के विभिन्न प्रकोष्ठ द्वारा अलग-अलग मनाया गया. जिला राजद ने जहां इसे पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया वहीं युवा राजद ने युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया. जबकि विधिज्ञ प्रकोष्ठ की ओर से केक काट कर जन्म दिन मनाया.

राजद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौसीफ इमाम रिजवी की अध्यक्षता में जन्म दिन को युवा संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय कुमार विजय मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, बैधनाथ बालिका उच्च विद्यालय, मॉडल इंटर स्कूल, जिला स्कूल के प्रांगण में पौधरोपणकिया गया.

विधायक ने कहा कि जो भी पौधा लगाया गया है उसकी देखरेख व सुरक्षा कार्यकर्ता द्वारा किया जायेगा. मौके पर राजद नेता सुबोध तांती, हसीर्वुर रहमान, प्रो. विनय कुमार सुमन, आदर्श कुमार राजा, मनीष यादव, शिशिर कुमार लालू, प्रभु दयाल सागर, बालकृष्ण यादव सहित अन्य मौजूद थे. इधर राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में तेजस्वी यादव का जन्म दिवस पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया गया.

किला परिसर स्थित केसी सुरेंद्र बाबू पार्क, सदर प्रखंड के सीताकुंड मंदिर परिसर, सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति बालिका उच्च विद्यालय, आरडी एंड डीजे कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया. मौके पर परवेज चांद, पंकज यादव, मंटू शर्मा, नरेश सिंह यादव, अरविंद चौरसिया, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पियूष कुमार, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता भारती, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जहांगीर सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version