Advertisement
दोनों ओर से 25 राउंड फायरिंग
जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार जहां-तहां फायरिंग हो रही है. वर्चस्व को ले होने वाली लड़ाई से आम लोग दहशत में हैं. शुक्रवार को मुजफ्फरगंज बाजार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई. वहीं बरियारपुर रेलवे स्टैंड में स्टैंड संचालक व यात्रियों में मारपीट हो गयी. बात […]
जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार जहां-तहां फायरिंग हो रही है. वर्चस्व को ले होने वाली लड़ाई से आम लोग दहशत में हैं. शुक्रवार को मुजफ्फरगंज बाजार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई. वहीं बरियारपुर रेलवे स्टैंड में स्टैंड संचालक व यात्रियों में मारपीट हो गयी. बात यहीं नहीं रुकी. यहां भी फायरिंग हो गयी. स्थिति चिंताजनक है. प्रशासन को अौर अधिक सजग व सक्रिय होने की जरूरत है. त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों पर लगामा लगाना आवाश्यक है.
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र का मुजफ्फरगंज बाजार शुक्रवार को दो गुटों के बीच चल रहे वर्चस्व की लड़ाई का अखाड़ा बन गया है. शुक्रवार को मुढेरी पंचायत के मुखिया कुन्दन मंडल (जेल में बंद) के समर्थक एवं कैलाश बिन्द के समर्थक के बीच मुजफ्फरगंज में जमकर मारपीट हुई. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से वर्चस्व को लेकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए 20-25 राउंड गोलियां भी चलाई गई. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक विद्यार्थी प्रदीप मंडल के साथ कैलाश मंडल के समर्थक कारु बिन्द, केसी बिंद ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. बदले की भावना से शुक्रवार को कुन्दन मंडल के समर्थक चन्दन मंडल व अन्य ने सिकन्दर बिंद की जम कर धुनाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक हरवे हथियार लेकर दौड़ पड़े और अपने-अपने सीमा क्षेत्र में फायरिंग शुरू कर दिया. पंचायत चुनाव के समय से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.
बताया जाता है कि धनतेरस के दिन से ही कुन्दन मंडल के समर्थक छोटी मुढेरी निवासी डॉ बीडी ठाकुर को कैलाश मंडल के समर्थकों द्वारा पिटाई की गयी थी. इसके बाद सुरेश बिन्द की भी पिटाई हुई. जिस प्रकार मुजफ्फरगंज बाजार में दो गुटों का प्रदर्शन करते हुए गोलीबारी की. उससे क्षेत्र में आम लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है. साथ ही विधि व्यवस्था की भी समस्या बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement