125 लोगों के दांतों का हुआ मुफ्त इलाज

मुंगेर : साहु डेंटल केयर की ओर से सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद‍्घाटन मुखिया रूही चांद ने किया. चिकित्सक डॉ अभिषेक ने 125 लोगों का मुफ्त में दांतों का इलाज किया. जबकि दवाई व टूथपेस्ट का भी वितरण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 3:12 AM

मुंगेर : साहु डेंटल केयर की ओर से सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद‍्घाटन मुखिया रूही चांद ने किया. चिकित्सक डॉ अभिषेक ने 125 लोगों का मुफ्त में दांतों का इलाज किया. जबकि दवाई व टूथपेस्ट का भी वितरण किया गया.

डॉ अभिषेक ने दांतों के रखरखाव की जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह शरीर के अन्य हिस्सों पर ध्यान दिया जाता है. उसी तरह दांतों पर भी ध्यान दिया जाय. सुबह और शाम में दांतों की सफाई जरूरी रूप से दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. दर्द होने पर तुरंत नजदीक के दंत चिकित्सक से परामर्श लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि दांतों की देखभाल आज की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version