नक्सली क्षेत्रों का होगा चहुंमुखी विकास

धरहरा : नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बिलोखर मैदान में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. शिविर की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने सिंह ने की. मौके पर पुलिस कप्तान वरुण कुमार सिन्हा, डीएफओ एस सुधाकर, एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:00 AM

धरहरा : नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बिलोखर मैदान में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.

शिविर की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने सिंह ने की. मौके पर पुलिस कप्तान वरुण कुमार सिन्हा, डीएफओ एस सुधाकर, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है.

पढ़े-लिखे युवा विकास योजनाओं की निगरानी करें तभी व्यवस्था में सुधार होगी. विद्यालय व आंगनबाड़ी की देखरेख करे ताकि योजनाओं का लाभ सही वर्गो के लोगों तक पहुंच सके.

उन्होंने लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील लोगों से की. उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि अगर योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कोई भी रिश्वत की मांग करे तो सीधे इसकी शिकायत मेरे पास करें. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की. ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके.

मौके पर एएसपी संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु एएसपी रवि निरंजन कुमार, एएसपी अभियान नवीन कुमार, जमालपुर इंस्पेक्टर नवीन कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष प्रियदर्शी, बीडीओ रामविलास राम, पीओ मनोज कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version