37 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

बरामद शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी. धर-पकड़ में सर्किल इंस्पेक्टर कैलाश राम घायल असरगंज : असरगंज थाना पुलिस ने रविवार को रजौन बांध के समीप छापेमारी कर मोटर साइकिल सवार दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार कारोबारी के पास से 37 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:27 AM

बरामद शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी.

धर-पकड़ में सर्किल इंस्पेक्टर कैलाश राम घायल
असरगंज : असरगंज थाना पुलिस ने रविवार को रजौन बांध के समीप छापेमारी कर मोटर साइकिल सवार दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार कारोबारी के पास से 37 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही 5 बोतल शराब नष्ट हो गया. पुलिस ने दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि असरगंज बाजार से दो मोटर साइकिल पर बोरा में कार्टून बांध कर भारी मात्रा में शराब चोरगांव की ओर ले जाया जा रहा है. सर्किल इंसपेक्टर कैलाश राम एवं असरगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रजौन बांध के समीप दो मोटर साइकिल सवार को रोका.
पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भागने का प्रयास किया. धड़पकड़ में इंस्पेक्टर कैलाश राम जख्मी हो गया. पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्करों में सरगंज बाजार निवासी ललन साह एवं मनोहर पासवान शमिल है. जिसके पास से रॉयल स्टैग के 750 एमएल का 17 बोतल एवं 375 एमएल का 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि पांच बोतल शराब नष्ट हो गया. पुलिस ने जेएच17एफ-3919 नंबर का पेशन प्रो, बीआर08डी-3328 नंबर का स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version