16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : गैंगवार में कुख्यात अपराधी झरकहवा ढेर

मुंगेर : सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला में हुए गैंगवार में मुंगेर जिले के कुख्यात अपराधी सूरज साह उर्फ झरकहवा को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया. बदमाशों ने उसे एक दर्जन से अधिक गोलियां सिर, चेहरे और शरीर के दूसरे भागों में मारी, […]

मुंगेर : सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला में हुए गैंगवार में मुंगेर जिले के कुख्यात अपराधी सूरज साह उर्फ झरकहवा को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया. बदमाशों ने उसे एक दर्जन से अधिक गोलियां सिर, चेहरे और शरीर के दूसरे भागों में मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जिस समय बदमाशों ने उसे गोली मारी, उस समय वह विजय सिनेमा के ऊपरी तल्ले पर फोन पर किसी से बात रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह-सुबह साढ़े सात बजे घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भगत सिंह चौक, पीएनबी चौक, राजीव गांधी चौक और शीतला स्थान चौक के पास जमकर गोलीबारी की. इसके बाद लाल दरवाजा और दारू गोदाम की ओर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. बदमाशों के इस गोलीबारी से पूरे कासिम बाजार इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल, क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, सूरज साह इसी महीने की तीन तारीख को जेल से रिहा होकर आया था. जेल से छूटने के बाद वह घोषी टोला स्थित अपने निवास पर रह रहा था. सूरज की मां मीणा देवी ने पवन मंडल के लोगों व घोषी टोला और लाल दरवाजा के 17 लोगों पर पर बेटे को गोली मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूत्र बताते हैं कि मुंगेर मंडल की जेल में बंद कुख्यात बदमाश प्रशांत मिश्रा का सूरज साह उर्फ झरकहवा दाहिना हाथ था. झरकहवा पर कोतवाली, कासिम बाजार और नयारामनगर थाना में हत्या, लूट, रंगदारी और बमबारी के 28 मामले दर्ज हैं. इनमें कई मामलों में झरकहवा को जमानत मिल चुकी है, जबकि कई मामलों में अब तक उसे जमानत नहीं मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें