गैंगवार में सूरजा उर्फ झरकहवा को गोलियों से भूना

घटनास्थल पहुंच एएसपी ललित मोहन शर्मा ने सूरजा की मां मीना देवी से की पूछताछ. मुंगेर : मुंगेर शहर में रंगदारी, हत्या, लूट व छिनतई जैसे आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाला अपराधी सूरज साव उर्फ सूरजा उर्फ झरकहवा को सोमवार की सुबह दर्जन भर नकाबपोश अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घोषीटोला स्थित विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 1:35 AM

घटनास्थल पहुंच एएसपी ललित मोहन शर्मा ने सूरजा की मां मीना देवी से की पूछताछ.

मुंगेर : मुंगेर शहर में रंगदारी, हत्या, लूट व छिनतई जैसे आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाला अपराधी सूरज साव उर्फ सूरजा उर्फ झरकहवा को सोमवार की सुबह दर्जन भर नकाबपोश अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घोषीटोला स्थित विजय सिनेमा हॉल परिसर में घेर कर अपराधियों ने उसे बीस गोलियां मारी और वह वहीं
ढेर हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद छह मोटरसाइकिल पर सवार दर्जन भर अपराधी शहर में जगह-जगह फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सूरजा दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और वह दस दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था.
2014 से था जेल में : मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषीटोला निवासी सूरजा उर्फ झरकहवा पिछले एक दशक से आतंक का पर्याय बन गया था. छिनतई, लूट जैसे आपराधिक घटनाओं के बाद वह पिछले कुछ वर्षों से रंगदारी एवं हत्या जैसे संगीन मामलों को वह अंजाम दे रहा था. हाल के दिनों में रंगदारी को लेकर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मदन मोहन सिन्हा के घर व बड़ा बाजार के एक प्लाइवुड की दुकान में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था.
वहीं कौड़ा मैदान निवासी केशव प्रसाद साह की हत्या कर शव को फौजदारी बाजार स्थित कुएं में फेंक दिया था. वह विभिन्न आपराधिक मामले में दिसंबर 2014 में गिरफ्तार होकर जेल गया था और दस दिन पूर्व ही 3 नवंबर को जमानत पर निकला था. सूरजा उर्फ झरकहवा की हत्या को दर्जन भर अपराधियों ने अंजाम दिया. प्रात: 8 बजे छह मोटर साइकिल पर
मुंगेर : गैंगवार में…
सवार दर्जन भर नकाबपोश अपराधी विजय टॉकिज परिसर पहुंचे. जहां पहले से सूरजा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मौजूद था. अपराधियों के पहुंचते ही सूरजा के अन्य साथी आशीष, मंजीत, हेमंत जहां विजय टॉकिज की टूटी हुई दीवार से होते हुए भागे. वहीं सूरजा सिनेमा हॉल के अंदर घुस गया और जान बचाने के लिए ऊपरी तल की ओर भागा. किंतु पीछा करते हुए अपराधियों ने ऊपरी तल पर पहुंचते ही उसे घेर कर गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने लगभग 25 राउंड गोलियां चलायी. इसमें 20 गोलियां सूरजा के शरीर में लगीं.
मची भगदड़, भागने लगे लोग : शहर के विजय सिनेमा परिसर में सूरजा उर्फ झरकहवा की हत्या के बाद नकाबपोश अपराधियों ने शहर में जगह-जगह फायरिंग की. मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी भगत सिंह चौक, सितारिया पेट्रोल पंप के पास व आजाद चौक के पास हवा में गोलियां दागी. जिससे शहर में चाय-पान की दुकान से लेकर आने-जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे.
घोषीटोला स्थित विजय सिनेमा हॉल परिसर में घेर कर अपराधियों ने मारी 20 गोलियां
घटना के बाद शहर में जगह-जगह अपराधियों ने की फायरिंग, लोगों में दहशत
दो दर्जन हत्या, लूट, छिनतई, अपहरण, बम विस्फोट व रंगदारी के मामले में आरोपित था सूरज
सूरजा की हत्या गैंगवार में हुई है. वह पूर्व से आपराधिक चरित्र का था और उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थाने में कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था.
आशीष भारती, एसपी, मुंगेर

Next Article

Exit mobile version