डेढ़ दर्जन घर जले, 30 लाख की क्षति

अमौर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंगरा मेदीपुर पंचायत के बनकोरा गांव में मंगलवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गयी. अगलगी में डेढ़ दर्जन परिवार के 20 घर जल कर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ पलक झपकते ही राख हो गया. अगलगी में करीब 30 लाख क्षति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 1:22 AM

अमौर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंगरा मेदीपुर पंचायत के बनकोरा गांव में मंगलवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गयी. अगलगी में डेढ़ दर्जन परिवार के 20 घर जल कर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ पलक झपकते ही राख हो गया. अगलगी में करीब 30 लाख क्षति की क्षति का अनुमान है.

जानकारी अनुसार अचानक बीरू बिश्वास के घर से आग की लपटें उठने लगी, जो देखते ही देखते डेढ़ दर्जन परिवार के घरों को अपनी लपेट में ले लिया. काफी कोशिश के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना सीओ व थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी आरके शर्मा ने राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच के लिए भेजा.
पीड़ित परिवारों में बीरू बिश्वास, प्रेम लाल विश्वास, शिव नारायण विश्वास, कामेश्वर विश्वास, कारु विश्वास, लालू, दिनेश विश्वास, पांडव विश्वास, भवेश विश्वास, भीम लाल, राजकुमार, अकुब लाल, छूतर विश्वास, महेश विश्वास, मंटू विश्वास, सुरेश विश्वास, बिल्लू विश्वास, नागेश्वर विश्वास शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version