साहु परिवार में मचा कोहराम

सरौन : 12 साल पूर्व ही असमय अपने माता पिता को गंवा चुके साहु परिवार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर फिर एक ऐसा गम मिला जिसे आजीवन यह परिवार कभी भूल नहीं पायेगा़ परिवार के दो सगे भाइयों की नदी में नहाने के दौरान हुई मौत से चार भाइयों वाले इस परिवार में कोहराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 1:24 AM

सरौन : 12 साल पूर्व ही असमय अपने माता पिता को गंवा चुके साहु परिवार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर फिर एक ऐसा गम मिला जिसे आजीवन यह परिवार कभी भूल नहीं पायेगा़ परिवार के दो सगे भाइयों की नदी में नहाने के दौरान हुई मौत से चार भाइयों वाले इस परिवार में कोहराम मच गया है़ मां और पिताजी 12 साल पूर्व ही गंभीर बीमारी की चपेट में आकर इस दुनिया से चले गये़

तब से चार भाइयों क्रमश: मुंशी साह, राजेश साह, सुरज साह और रोहित साह अपने चाचा दारो साह के साथ रहकर आसनसोल के बरनपुर में एक दुकान चलाते थे़ इसी दौरान चारो भाई कार्तिक पुणिर्मा के अवसर पर दामोदर नदी में स्नान करने के लिए गये थे तभी राजेश और रोहित गहरे पानी में चले जाने से असमय काल के गाल में समा गये़

दोनों भाइयों की मौत से पुरा परिवार सदमे में है़ चाचा दारो साह चाची कौशल्या देवी भाई मुंशी साह, सुरज साह व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है़ परिजनों के चीत्कार से गांव वाले भी काफी गमगीन है़ सरल स्वभाव के कारण गांवावालों के बीच लोकप्रिय दोनो भाईयों की मौत से पूरा गांव गमगीन दिखा़ शायद यही कारण था की मंगलवार की अहले सुबह ही दोनों भाइयों के शव पहुंचने से पहले ही पूरा गांव मृतकों के घर पर उमड़ पड़ा था़

मीडिया पारदर्शिता के साथ विकास में सहायक : डीएम
सम्मानित करते विधायक व जिलाधिकारी.

Next Article

Exit mobile version