आज मुंगेर में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली
मुंगेर : बुधवार को मुंगेर शहरी क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. ऐसा कर्णचौड़ा स्थित पावर सप्लाइ सब स्टेंशन में परियोजना कार्य के कारण होगा. इस बात की जानकारी मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता लोकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कर्णचौड़ा पीएसएस में परियोजना कार्य संपन्न होगा. इसके […]
मुंगेर : बुधवार को मुंगेर शहरी क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. ऐसा कर्णचौड़ा स्थित पावर सप्लाइ सब स्टेंशन में परियोजना कार्य के कारण होगा. इस बात की जानकारी मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता लोकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कर्णचौड़ा पीएसएस में परियोजना कार्य संपन्न होगा.
इसके कारण पीएसएस में 11 केवी की आपूर्ति पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पायेगी. आपूर्ति बाधित रहने के कारण जो क्षेत्र प्रभावित होगा, उनमें लाल दरवाजा, टाउन क्षेत्र, हॉस्पिटल क्षेत्र, रेलवे तथा कस्तूरबा क्षेत्र शामिल है. उन्होंने आपूर्ति प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से पेयजल जैसे आवश्यक पदार्थों का संग्रह निर्धारित समय से पूर्व ही कर लेने की सलाह दी है.