बांग्लादेशी घुसपैठियों की होगी पहचान

हो सकता है देश निकाला पहचान के लिए लेकर बनी चार टीम संबंधित डीएसपी करेंगे मॉनीटरिंग मुंगेर : बांग्लादेशी घुसपैठियों की अब खैर नहीं है. मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से रिफ्यूजी की आड़ में रह रहे बंग्लादेशियों को चिह्नित करने के लिए चार टीम का गठन किया गया है. जो इनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 4:53 AM

हो सकता है देश निकाला

पहचान के लिए लेकर बनी चार टीम
संबंधित डीएसपी करेंगे मॉनीटरिंग
मुंगेर : बांग्लादेशी घुसपैठियों की अब खैर नहीं है. मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से रिफ्यूजी की आड़ में रह रहे बंग्लादेशियों को चिह्नित करने के लिए चार टीम का गठन किया गया है. जो इनकी पहचान कर सूची तैयार कर जो राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे. इसकी पुष्टि एसपी आशीष भारती ने की है.
माना जा रहा है कि बिहार में बड़े पैमाने पर बंग्लादेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुंगेर में भी बांग्लादेशी बड़ी संख्या में पहुंच गये हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे हैं. इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर रिश्तेदारी कर उन्होंने जमीन भी खरीद लिया और वोटर आइकार्ड व आधार कार्ड भी बना रखा है.
इसे देश के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है. बंग्लादेशियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. हर राज्य सरकार को ऐसे बंग्लादेशियों की पहचान कर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत पुलिस मुख्यालय से मुंगेर एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में ऐसे बंग्लादेशियों की पहचान करें.
इन बिंदुओं की होगी जांच
कब और कैसे पहुंचे मुंगेर
कैसे जमीन खरीदी
किस प्रकार आधार व वोटर
कार्ड बनवाया
कहां-कहां है रिश्तेदारी
पहचान के लिए बनी चार टीम
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर बंग्लादेशियों की पहचान के लए चार टीमों का गठन किया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा, डीएसपी तारापुर टीएन विश्वास, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम टीम का नेतृत्व करेंगे. इन टीमों में कई थानेदार, पुलिस निरीक्षक को भी शामिल किया गया है. जो बंग्लादेशियों की पहचान कर सूचीबद्ध करेंगे. रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सुपर्द किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version