बीएसएसआर ने किया समर्थन
मुंगेर : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन ने आइएमए के सत्याग्रह को अपना समर्थन दिया. यूनियन के सचिव डीपी राय ने कहा कि देश में चिकत्सा, चिकित्सक एवं जनहित के बीच सम्यक व व्यावहारिक दृष्टीकोण वाली नीति सरकार को बनाना चाहिए. ताकि जन समान्य को सहज-सुलभ व सस्ती चिकित्सा का लाभ मिल सके. चिकित्सकों की […]
मुंगेर : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स यूनियन ने आइएमए के सत्याग्रह को अपना समर्थन दिया. यूनियन के सचिव डीपी राय ने कहा कि देश में चिकत्सा, चिकित्सक एवं जनहित के बीच सम्यक व व्यावहारिक दृष्टीकोण वाली नीति सरकार को बनाना चाहिए. ताकि जन समान्य को सहज-सुलभ व सस्ती चिकित्सा का लाभ मिल सके. चिकित्सकों की सुरक्षा आज जरूरी हो गया. ताकि चिकित्सक भयमुक्त होकर लोगों का इलाज कर सके.