10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक निजी क्लिनिक रहे बंद

सत्याग्रह. मेडिकल कमीशन के विरोध में चिकित्सकों ने निकाली रैली नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में सुधार को लेकर बुधवार को आइएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने समाहरणालय के समक्ष सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज कराया. जिसमें शहर के चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन […]

सत्याग्रह. मेडिकल कमीशन के विरोध में चिकित्सकों ने निकाली रैली

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में सुधार को लेकर बुधवार को आइएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने समाहरणालय के समक्ष सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज कराया. जिसमें शहर के चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.
मुंगेर : नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में सुधार को लेकर सत्याग्रह कार्यक्रम का नेतृत्व आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह एवं सचिव डॉ दीपक कुमार कर रहे थे.
आइएमए के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मुंगेर के डॉक्टर दिन के 11 बजे से दोपहर के 1 बजे तक अपने क्लिनिक व नर्सिंग होम बंद रखे. चिकित्सकों ने आइएमए हॉल से रैली निकाली जो समाहरणालय पहुंचा. जहां चिकित्सक सत्याग्रह पर बैठ गये. चिकित्सकों ने कहा कि सरकार नेशनल मेडिकल कमीशन को लागू कराने का प्रयास कर रही है. यदि यह बिल लागू हो गया तो चिकित्सकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि इसके जरिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की डिग्री लेने वाले डॉक्टर यदि परास्नातक की डिग्री ले लेंगे तो वो एलोपैथी वाले चिकित्सकों की दवाएं लिख सकेंगे जो कि गलत है.
इसमें सुधार की जरूरत है. आइएमए राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, क्लिनिकल एस्टेबलिसमेंट एक्ट में सुधार, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट में सुधार, उपभोक्ता संरक्षण कानून में सुधार, एकल चिकित्सा क्लिनिक के लाईसेंस में छूट एवं पीसीपीएनडीडीटी एक्ट में संशोधन की मांग करती है. जिलाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह एवं सचिव डॉ दीपक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार अबतक आईएमए के मांगों के प्रति गंभीर नहीं हुई है. सरकार की ओर से केवल आश्वासन दिया जा रहा है.
आज चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. जिसको लेकर हम सभी शांतिपूर्ण तरीके विरोध दर्ज करा रहे है. मौके पर डॉ राजीव रंजन, डॉ सुभाष बल्लभ विजेता, डॉ आरके गुप्ता, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ वरिश वरण बोस, डॉ कविता वर्णवाल, डॉ सीमा रस्तोगी, डॉ रविंद्र, डॉ पीएम सहाय, डॉ पंकज सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें