विधिक जागरूकता शिविर में कानून की दी गयी जानकारी

मुंगेर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आधे दर्जन विद्यालयों में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बनाये गये कानून की जानकारी दी गयी. आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 5:47 AM

मुंगेर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आधे दर्जन विद्यालयों में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बनाये गये कानून की जानकारी दी गयी.

आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता कुमारी चंद्र प्रभा सिंह ने की. उन्होंने बच्चों को बालिका तस्करी से सुरक्षा पर बनाये गये कानूनों की जानकारी दी. मौके पर पीएलभी संजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अलीशा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
राजकीय मध्य विद्यालय में वासुदेवपुर में अधिवक्ता रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चियां तस्करों के चंगुल से बच सके इसके लिए जरूरी है उन्हें कानून की जानकारी हो. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रखर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर कन्या मध्य विद्यालय बड़ी बाजार में अधिवक्ता ज्योत्सना कुमारी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित की गयी. इसमें छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर कानून की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रधानाचार्य रीता कुमारी वर्मा सहित अन्य मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version