सूरजा हत्याकांड. पवन व सुदर्शन को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में दी अर्जी
Advertisement
वारंट जारी, कुर्की के लिए आवेदन
सूरजा हत्याकांड. पवन व सुदर्शन को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में दी अर्जी शातिर सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. न्यायालय ने जहां 16 अपराधियों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया है. वहीं कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने अनुरोध किया है. कांड से जुड़े जेल […]
शातिर सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. न्यायालय ने जहां 16 अपराधियों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया है. वहीं कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने अनुरोध किया है. कांड से जुड़े जेल में बंद पवन मंडल एवं सुदर्शन यादव को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है.
मुंगेर : शातिर सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड से जुड़े जेल में बंद पवन मंडल एवं सुदर्शन यादव चेहल्लुम के बाद दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि झरकहवा की मां मीणा देवी ने 19 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक धर्मदेव यादव उर्फ धरमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 16 अपराधी अब भी फरार है. इसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया है. जिन अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने वारंट प्राप्त किया है
. उसमें गोलू राम, शेरू, नीरज, छोटू, बिक्की, शंभु यादव शामिल है. इसके साथ ही अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती के लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है. न्यायालय से कुर्की जब्ती आदेश मिलने के साथ ही ठोस कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल कई अपराधी ऐसे है जिन्होंने अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है. कुर्की जब्ती निर्गत होते ही अपराधियों के घरों पर जेसीबी व बुलडोजर से कार्रवाई की जायेगी.
दूसरे जिलों में की गयी छापेमारी
एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम का गठन किया गया है. जो लगातार छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं सभी अपराधियों व उसके दोस्तों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखा गया है. गठित टीम द्वारा दूसरे जिले में भी छापेमारी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को लखीसराय, जमुई, खगड़िया एवं बेगूसराय जिले में वैसे स्थानों पर छापेमारी की गयी, जहां अपराधियों के छिपे होने की संभावना थी. लेकिन पुलिस को कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी.
रात्रि गश्ती में कोताही तो नपेंगे थानेदार : मुंगेर. ठंड के मौसम आते ही चोरी की घटना में वृद्धि हो जाती है. शहर के कोतवाली थाना मोड़ के समीप गुरुवार की रात चारों ने सेंघमारी कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसे पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गंभीरता से लिया है और थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्ती तेज करें. शहरी क्षेत्र में रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक गश्ती की जायेगी. साथ ही टाइगर मोबाइल को भी गश्ती करते रहने का निर्देश दिया गया है. वे खुद रात व अहले सुबह निकल कर गश्ती का जायजा लेंगे. अगर गश्ती में कोताही मिलेगी तो सबसे पहले संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी. उसके बाद गश्ती ड्यूटी में लगाये गये पदाधिकारी एवं जवानों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि हर हाल में सड़कों पर पुलिस दिखनी चाहिए. विदित हो कि ठंड के दिनों में अंधेरा जल्द हो जाता है. ऐसी स्थिति में रात 10 बजे तक सड़कें सुनसान हो जाती है. इससे ट्रेनों एवं अन्य कामों से आने वाले राहगीरों के साथ लूट-पाट होती है. इसके साथ ही चोरों की नजर दुकानों पर रहती है. पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के बाद अगर सड़कों पर पुलिस दिखाई पड़ेगी तो राहजनी व चोरी की घटना में जरूर कमी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement