जमालपुर, मुंगेर : रेल हादसा में रेल नगरी जमालपुर के भी एक युवक की मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी. इस्ट कॉलोनी निवासी जिवीतेश कुमार (29) की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई है. वह पूर्व पार्षद तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा दिनेश प्रसाद का पुत्र था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिवीतेश एक प्राइवेट कंपनी में एक्सेलेटर इंजीनियर था तथा भोपाल में पदस्थापित था और वहीं समन्वयनगर अवधपुरी हुजूर में रहता था. उसका नानी का घर मुजफ्फरपुर है, जहां अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर-पटना एक्सप्रेस से निकला था. परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया कि वह कोच संख्या बी-3, के बर्थ संख्या 41 पर यात्रा कर रहा था और उसने इसके लिए तत्काल टिकट कटाया था.